जयपुर, 16 अक्‍टूबर। सोलहवीं राजस्‍थान विधान सभा के सदस्‍यों को विधान सभा प्रक्रिया और नियमों की जानकारी उपलब्‍ध करवाये जाने के संबंध में विधान सभा सचिवालय में की जा रही तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए सोमवार को विधान सभा में प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा की अध्‍यक्षता में बैठक आयोजित हुई। विधान सभा के आरम्‍भ में सदस्‍यों को सदन संचालन से संबंधित विभिन्‍न नियमों, निर्णयों और विधान सभा की प्रक्रियाओं से अवगत कराया जाता है ताकि विधान सभा के नवनिर्वाचित सदस्‍यगण सदन संचालन से संबंधित विधायी कार्यों को नियमों के अनुसार सम्‍पादित कर सके।

 

बैठक में विधान सभा के वरिष्‍ठ अधिकारियों को प्रमुख सचिव श्री शर्मा ने आवश्‍यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्‍होंने कहा कि विधान सभा के सदस्‍यों को प्रक्रिया और नियमों के संबंध में प्रदान किये जाने वाले प्रकाशनों को नियत समय पर तैयार कर लिया जाए।

 

प्रमुख सचिव श्री शर्मा ने बताया कि सदस्‍य उपयोगी पुस्तिका, राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ (राजस्‍थान शाखा) के नियम, विधान बोधनी, जीवन परिचय प्रपत्र, ई-मेल, वाई-फाई तथा डिजिटल सिग्‍नेचर का प्रपत्र, विधायक स्‍थानीय क्षेत्रीय विकास योजना, दिशा-निर्देश, सदस्‍य सुविधा चार्ट, सदस्‍य आवास आवंटन फार्म, सचिवालय सहायता भत्ता फार्म, विधान सभा की विभिन्‍न दीर्घाओं में प्रवेश संबंधी नियम,‍ विधान सभा सचिवालय के अन्‍त: सत्रकालीन सुरक्षा व्‍यवस्‍था संबंधी नियम सहित विभिन्‍न नियमावली सोलहवीं राजस्‍थान विधान सभा के सदस्‍यों हेतु तैयार की जा रही है।