‘महर्षि पतंजलि सम्मान’’ समारोह हुआ आयोजित योग गुरुओं को ‘‘महर्षि पतजंलि’’ सम्मान से किया विभूषित योग भगाए रोग पर हुई चर्चा
जयपुर 2 जुलाई। राजस्थान योग प्रतिष्ठान की और से सरोजिनी मार्ग स्थित योग निलयम में सूर्य सप्तमी के दिन राजस्थान में 23 लाख परिवारों से 7 दिन में 11 करोड़ सूर्य नमस्कार करवाने वाले मेघ सिंह चौहान, योगास्थली योग सोसायटी की सह-निदेशक योगाचार्य हेमलता शर्मा, प्रथम मेडी टूरिज्म एवं योग चिकित्सा केन्द्र के मार्गदर्शन हिमांशु पालीवाल, योग साधना आश्रम की अध्यक्ष योगिनी डाॅ. पुष्पलता गर्ग, राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद व इंटरनेशनल योग के चीफ आनन्द कृष्ण कोठारी, योग विद्या में कार्यरत डॉ. स्माइल टाक, फिट योग के संस्थापक अरविन्द सिंह, राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद के संस्थापक हरिसिंह सोलंकी, पतंजलि योग समिति के प्रदेश प्रभारी कुलभूषण बैराठी, प्राकृतिक चिकित्सा योग के विशेषज्ञ डॉ. अरुण जोशी, प्राकृत भारती अकादमी जयपुर की निदेशक डॉ. सुषमा सिंघवी, राजस्थान योगासन में कार्यरत वैदिक दुसाद, आईसीसी गल्र्स कालेज में कार्यरत डॉ. सुनीता शर्मा, योग विशेषज्ञ योगाचार्य सौरभ शर्मा को ‘‘महर्शि पतंजलि सम्मान’’ से सम्मानित किया है।
इस अवसर पर राजस्थान योग प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राम लक्ष्मण गुप्त ने कहा कि यदि हम सभी अपने जीवन में योग को अपना लें तो कोई भी बीमारी या कोराना हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। साथ योग के अष्टांग सूत्र पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर राजस्थान योग प्रतिष्ठान के सचिव पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि पुरे विश्व भर में योग की पताका आगे बढ़ रही है और सभी ने संकल्प लिया कि योग को आगे बढ़ाने में सभी योग गुरु अपनी महत्ती भूमिका को निभायेगें। इस अवसर पर योग गुरुओं को ‘‘महर्शि पतंजलि सम्मान’’ का प्रशस्ति पत्र, साफा देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजस्थान योग प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राम लक्ष्मण गुप्ता, सचिव पं. सुरेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष गोविंद मिश्रा, उपाध्यक्ष/निदेशक डाॅ. नरेन्द्र शर्मा कुसुम, संरक्षक एडवोकेट एच.सी. गणेशिया, सदस्य सुनील कुमार जैन, हरेन्द्रपाल सिंह जादौन, मुकेष मिश्रा, योग गुरु ढाकाराम सहित सभी पदाधिकारियों ने योग पर अपने विचार व्यक्त किये। संस्था से जुड़े हुए शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।