भीलवाड़ा, 30 मार्च। राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा रविवार को जिले के एकदिवसीय दौरे पर रहे।

 उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने रविवार को वस्त्र नगरी पहुंच सर्वप्रथम क्यारा के बालाजी रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी के स्मारक पर मूर्ति अनावरण किया एवं कार्यक्रम में डॉ अंबेडकर के भारतीय संविधान निर्माण में अतुलनीय योगदान करते हुए उन्हें नमन किया ।





कार्यक्रम के  दौरान पूर्व मंत्री कालूलाल जी गुर्जर, महापौर राकेश पाठक, उद्योगपति पंकज ओस्तवाल एवं द्वारका प्रसाद मंगल, प्राचार्य डॉ राजकुमार चतुर्वेदी, श्री कैलाश, कार्यक्रम संयोजक डॉ काश्मीर भट्ट, पूर्व यूआईटी चेयरमैन रामपाल जी शर्मा, दुर्गेश शर्मा, कुणाल ओझा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा, डॉ शंकर लाल माली, लादू लाल तेली, भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी अनिरुद्ध वैष्णव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे !
---000---