व्यावर 27 जून   । राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में किए गए प्रशासनिक फेरबदल के तहत ब्यावर जिले में नियुक्त किए गये जिला कलेक्टर कमल राम मीना का राजस्थान स्काउट गाइड स्थानीय संघ ब्यावर के द्वारा भव्य स्वागत किया गया  श्री मीणा ने सभी से आत्मीयता के साथ मुलाकात की तथा मुख्य स्टेट चीफ कमीश्नर निरन्जन कुमार आर्य को भी याद किया ।

 

सचिव मोहन सिंह चौहान ने बताया की राजस्थानी परंपरा का निर्वहन  करते हुई जिला कलेक्टर को साफ  व  माला पहना  कर स्वागत किया गया  सहायक स्टेट कमीश्नर विमल चौहान ने स्काउट गाइड ग्रुप द्वारा श्री मीणा का परंपरा के अनुसार स्कॉर्प पहना कर अभिन्मदन किया  जवाजा के सचिव सुरेश चन्द फुलवारी ने माला पहनाकर जिला कलेक्टर का स्वागता इस अवसर पर आजाद बालचर के प्रधान मुकेश अग्रवाल, जुगल किशोर गहलोत, श्याम सुंदर  सोमानी,वरिष्ठ स्काउटर रतन सिंह चौहान ,विष्णु दत्त गोयल, बलराज सिंह राठौड़, मनीष जनागल, मुरली मनोहर जाटव , सुमित फौजदार,विधा मेमे,हीरा लाल सोलंकी,गुरुशरण सुखधमी,रामकिशोर सालोदिया,

 

आदि स्काउट व गाइड़ ने  स्वागत किया. सहायक स्टेट् ‌कमीश्नर ने सभी का  परिचय  कलेक्टर से करवाते  हुए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में स्काउट गाइड द्वारा उसके क्रियान्वन में जिला प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दियाः जिला कलेक्टर श्री मीणा ने स‌भी से आत्मीयता के साथ मुलाकात की तथा जिले के विकास मे सभी के सहयोग करने की अपील की ।