राजस्थान भारत स्काउट गाइड़ का वार्षिक 2128 लाख का बजट पारित*, *वर्षभर होगे अनेक संस्थागत व सामाजिक कार्य*

ब्यावर। राजस्थान भारत स्काउट गाइड़ का प्रदेश कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक स्टेट चीफ कमीश्नर निरंजन ज्ञार्य की अध्यक्षता में मुख्यालय जपुर में सम्पन्न हुई।
बैठक में वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट 2128 लाख रूपये का सर्व सम्मति से पारित किया गया। सहायक स्टेट कमीश्नर विमल चौहान ने बताया कि सुख्य स्टेट कमीशनर ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठ्क में 19वी अन्तर्राष्ट्रीय जम्बूरी में प्रदेश से 2600 स्काउट गाइड़ का नेशनल ने कोटा आवटित किया है। इसकी शुरुआत भी जिलों में शुरू कर दी गई है। उन्होने वर्ष भर संगठन द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के साथ प्रदेशभर के विख्यात मेले, सामाजिक कार्य, रक्तदान, वृक्षारोपण, नशामुक्ति, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति सेवा कार्य करने की अपील की।
प्रदेश संगठन सचिव पी.सी जैन ने वित्तिय प्रबन्ध, गत बैठक मे लिये निर्णय आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने भविष्य में बजट के लिए प्रस्तावित योजना का खाका प्रस्तुत किया।
बैठक में सहायक स्ट्रेट कमीशनर विमल चौहान ने प्रदेश में गठित ब्यावर सहित अन्य नये जिलों में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति करने, जिला स्तर भवनों के निर्माण हेतू बजट में आवटित करने की सुझाव दिया।
इस अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत ने वर्ष भर संगठन द्वारा किए गये कार्यां का जिले वाईज ब्यौरा प्रस्तुत किया। तथा आगामी वर्ष में किए जाने वाले कायों के बारे में विस्तार से चर्चा की। बैठक मे राज्य संगठन आयुक्त बन्ना लाल ने प्रदेश व जिला स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिषण, विभिन्न कैम्पो, जम्बूरी की तयारी सहित विभिन्न अवार्डो के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। बैठक में स्टेट कमीशनरी श्री बोहर श्री जैन चेतन शर्मा सहित प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। लगभग 3 घंटे से अधिक चली इस बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।