भीलवाड़ा, 30 मार्च। राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा रविवार को जिले के एकदिवसीय दौरे पर रहे।

 उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने रविवार को वस्त्र नगरी पहुंच सर्वप्रथम क्यारा के बालाजी रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी के स्मारक पर मूर्ति अनावरण किया एवं कार्यक्रम में डॉ अंबेडकर के भारतीय संविधान निर्माण में अतुलनीय योगदान करते हुए उन्हें नमन किया ।

 इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री नगर निगम स्थित महाराणा प्रताप सभागार पहुंचे जहाँ उन्होंने माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के एल्युमिनी मीट कार्यक्रम में शिरकत की ।

एल्युमिनी मीट कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एमएलवी कॉलेज ने अपनी स्थापना के समय से ही राज्य एवं देश को खेल, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा जगत एवं राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाएं प्रदान की है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन की एल्युमिनी मीट जैसे भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए सराहना कीं।

उन्होंने विद्यार्थियों से भारत की बहुमूल्य संस्कृति को ज़िंदा रखने का संदेश देते हुए प्राचीन रीति रिवाजों के वैज्ञानिक महत्व के बारे में भी बताया। उपमुख्यमंत्री ने संवेदनशील रूप से प्रत्येक के जीवन में शिक्षा के महत्व पर चर्चा की।

एल्युमिनी मीट कार्यक्रम में सांसद श्री संबित पात्रा के विद्यार्थियों एवं एल्युमिनी के लिए रिकॉर्डेड विशेष संदेश को भी प्रदर्शित किया गया, साथ ही जिले के सांसद श्री दामोदर अग्रवाल, विधायक श्री अशोक कोठारी, कॉलेज प्रोफेसर श्री कश्मीर भट्ट, प्रोफेसर श्री राजकुमार, एकत्रित एल्युमिनी सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के  दौरान पूर्व मंत्री कालूलाल जी गुर्जर, महापौर राकेश पाठक, उद्योगपति पंकज ओस्तवाल एवं द्वारका प्रसाद मंगल, प्राचार्य डॉ राजकुमार चतुर्वेदी, श्री कैलाश, कार्यक्रम संयोजक डॉ काश्मीर भट्ट, पूर्व यूआईटी चेयरमैन रामपाल जी शर्मा, दुर्गेश शर्मा, कुणाल ओझा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा, डॉ शंकर लाल माली, लादू लाल तेली, भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी अनिरुद्ध वैष्णव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे !